नई दिल्ली:दिल्ली के सबसे बड़े कपड़े के बाजार गांधीनगर में धर्म के प्रतीक चिह्न को महिला अंडरगारमेंट पर छापने के बाद हुए बवाल मामले में दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अकाल तख्त साहिब को भी सख्ती दिखानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के धार्मिक चिह्न के गलत इस्तेमाल को लेकर सरकार को सख्त होने की जरूरत है.
कालका ने कहा कि ऐसे आपत्तिजनक चीजों को बेचने वालों के साथ-साथ उसे खरीदने वाले पर भी मामला दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बात के तह तक जाने की जरूरत है. यह कपड़ा जहां से बनकर आया वहां कौन लोग इसके पीछे हैं? क्या यह कोई साजिश तो नहीं है? इस बात की भी जांच होनी चाहिए.