नई दिल्लीःदिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार, वेस्ट दिल्ली में कुल 231 बूथ हैं, जहां वोट डाले जाएंगे. इनमें 77 अति संवेदनशील है, इनको लेकर पुलिस ने कई तरह के सुरक्षा इंतजाम किए हैं.
दरअसल, पुलिस संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को लेकर खास इंतजाम कर रही है, ताकि किसी भी बूथ पर कोई गड़बड़ी न हो. बता दें कि DSGMC चुनाव रविवार को होने हैं. इसको लेकर प्रत्याशियों की तरफ से भी तैयारियां कर ली गई हैं. हालांकि, चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम को थम गया था. इस बार चुनाव के साथ रक्षाबंधन भी पड़ रह है. ऐसे में प्रत्याशियों को चिंता है कि कहीं वोटिंग प्रतिशत में गिरावट दर्ज न की जाए.
DSGMC Election : तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव
DSGMC चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पुलिस की तरफ से व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं. अति संवदेनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव