नई दिल्ली:राजौरी गार्डन से पूर्व विधायक और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के श्मशान घाटों में बढ़ती लाशों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरावील से दिल्ली को बचाने की अपील की है. सिरसा के मुताबिक, अगर जल्दी ही ध्यान नहीं दिया गया तो सड़कों पर लाशें दिखना शुरू हो जाएंगी.
केजरीवाल से मनजिंदर सिंह सिरसा ने की ये अपील 'बुरे दौर में दिल्ली'
गुरुवार को एक वीडियो जारी कर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली अपने सबसे बुरे दौर में से निकल रही है. इतने बुरे हालात हैं कि हॉस्पिटलों में बेड तो छोड़ो अब तो अंतिम संस्कार करने के लिए जगह लेने के लिए भी सिफारिश करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि पंजाबी बाग में वो खुद शिफारिश करके लोगों के संस्कार करा रहे हैं. वहां 45 संस्कार क्रेमशन ग्राउंड पंजाबी बाग में हो चुके हैं और सीएनजी में 23 संस्कार हो चुके हैं. साथ ही 10 लाशें वहां बाहर पड़ी हैं
सिरसा ने अरविंद केजरीवाल से आग्रह करते हुए कहा कि दिल्ली बर्बादी की तरफ बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि अगर इसे नहीं संभाला गया तो 15 दिन में लाशें सड़कों पर आ जाएंगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को टीवी छोड़ सड़कों पर देखना चाहिए और जल्दी ही कोई कदम उठाना चाहिए.
गौर करने वाली बात है कि साउथ एमसीडी के पंजाबी बाग स्थित शमशान घाट में अभी सिर्फ कोरोना संक्रमित लोगों का संस्कार हो रहा है. अगर सिरसा के दावे को मानें तो यहां एक दिन में 60 से ज्यादा लोगों का संस्कार हुआ है. उन्होंने हालात पर चिंता जताई है.