नई दिल्लीःनशीली गोलियां और सिरप सप्लाई करने वाले एक गैंग का नारकोटिक्स सेल ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गोदाम से 10 लाख से ज्यादा नशीली गोलियां और नशीले सिरप की 19 हजार से ज्यादा बोतल बरामद की है.
नशीली गोलियां और सिरप बरामद पुलिस ने गोदाम के मालिक श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सामान को रखने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल काम कर रही थी.
इस दौरान हवलदार अशोक को सूचना मिली कि कीर्ति नगर के कमला नेहरू कैंप में रहने वाला श्रवण कुमार मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त है. उसने गोदाम में काफी नशीली दवाइयां रखी हुई हैं. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर राम मनोहर की देखरेख में एसआई राकेश दुहान की टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया. उसके पास से भारी मात्रा में नशे की गोलियां और नशे के में इस्तेमाल होने वाले सिरप बरामद किए गए हैं.
गोदाम में छुपा कर रखी थी नशीली दवाइयां
पुलिस के अनुसार आरोपी ने कमला नेहरू कैंप की झुग्गी में एक गोदाम बना रखा था, जिसमें नशे की गोलियां और सिरप छिपाकर रखे गए थे. पकड़ा गया श्रवण इस गोदाम का मालिक है. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि यह दवाइयां पवन अरोड़ा और उसके मैनेजर शेखर ठाकुर की हैं. इस बाबत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश क्राइम ब्रांच कर रही है.