नई दिल्ली: दिल्ली के वेस्ट जिले के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने इंटर स्टेट ड्रग पेडलर को पकड़ा है. ड्रग पेडलर के कब्जे से 12 लाख रुपए का ड्रग्स भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
22 किग्रा ड्रग्स के साथ पेडलर गिरफ्तार:डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि 22 फरवरी को नारकोटिक्स टीम को एक विशिष्ट जानकारी मिली थी कि एक ड्रग पेडलर आंध्र प्रदेश से मारिजुआना लेकर राजौरी गार्डन इलाके के शिवाजी कॉलेज के पास किसी को इसकी खेप देने आने वाला है. सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन सेल के एसीपी जगवीर सिंह और नारकोटिक्स स्क्वाड के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र ढाका के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई राजेंद्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल लेखराज, हेड कांस्टेबल विजय और हेड कांस्टेबल अभय को शामिल किया गया.
ऑपरेशन सेल और नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने सूचना वाली जगह पर पूरी रणनीति के साथ जाल बिछाया और मौके पर पहुंचे ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान रघुवीर नगर इलाके के रहने वाले कन्हैया के रूप में हुई. पुलिस ने जब उसके पास मौजूद ट्रॉली बैग को खोला, तो उसमें लगभग 22 किलो ड्रग्स बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपए हैं.