नई दिल्ली:हरि नगर इलाके की गलियों में कुत्तों का आतंक है. यहां बड़ी संख्या में कुत्ते दिन हो या रात घूमते रहते हैं और कई बार लोगों को काटते भी हैं. इस बात की शिकायत स्थानीय लोगों ने एमसीडी से भी की, लेकिन इन कुत्तों को यहां से हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई.
हरि नगर में कुत्तों का खौफ कुत्तों का खौफ
हरिनगर इलाके में कुत्तों की संख्या इतनी ज्यादा है कि सड़क पर पैदल निकलना मुश्किल हो गया है. कुत्तों का झुंड लोगों को घेर कर हमला कर देते हैं, जिससे लोग खासतौर पर बच्चे घर से बाहर निकलने से भी डरते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में तो निकलने में डर लगता ही है, दिन में भी कुत्तों के खौफ से वे बाहर नहीं निकलते हैं.
रेबीज इंजेक्शन के लिए मशक्कत
यहां कुत्ते कई लोगों को काट भी चुके हैं. वहीं कुत्तों को काटने के बाद जो इंजेक्शन रेबीज का लगाया जाता है, वह पास के अस्पतालों में कभी होता है और कभी नहीं. इस वजह से इस इंजेक्शन को लगाने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कुत्तों को लेकर हो रही इन समस्याओं को लेकर लोग कई बार एमसीडी से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.
शेल्टर होम की मांग
वहीं एक एनजीओ गर्व के सदस्य का कहना है कि सरकार को इन कुत्तों के लिए अलग से शेल्टर होम बनाना चाहिए ताकि इन कुत्तों को भी कोई दिक्कत ना हो और जो इन कुत्तों को खाना खिलाने वाले पशु प्रेमी हैं, वहां जाकर उन्हें खाना भी दे सकें.