नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके में पांच साल की एक बच्ची पर डॉग ने अचानक हमला कर दिया. प्री-नर्सरी में पढ़ने जा रही बच्ची के साथ उसकी मां प्रियंका भी थी. उसने तुरंत बच्ची को डॉग की गिरफ्त से बचाया, तब तक वह बच्ची के हाथ पर हमला कर चुका था. दोबारा जब डॉग ने हमला करने की कोशिश किया तो उन्होंने अपनी बच्ची को बचा लिया. लेकिन जिस महिला के डॉग ने हमला किया, वह डॉग को पकड़ने की बजाय हंस रही थी. ऐसा आरोप बच्ची की मां ने लगाया है. उसने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है.
महिला ने पुलिस में दी गई शिकायत में कहा है कि वह परिवार के सहित राजौरी गार्डन डीडीए फ्लैट में रहती हैं. 28 दिसंबर की सुबह बेटी को लेकर स्कूल छोड़ने जा रही थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाली एक महिला के डॉग ने अचानक बेटी पर हमला कर दिया. लेकिन वह महिला ने कुत्ते को हटाने की बजाय जोर-जोर से हंसने लगी. किसी तरीके से प्रियंका ने अपनी बेटी को डॉग से अलग किया और फिर नजदीक के अस्पताल में ले गई.