दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्कूल जा रही 5 साल की बच्ची पर डॉग ने किया हमला, मां ने दर्ज कराई पड़ोसी पर FIR - बच्ची को कुत्ते ने काटा

दिल्ली में स्कूल जा रही बच्ची पर कुत्ता के हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्री-नर्सरी की बच्ची जब स्कूल जा रही थी तो कुत्ते ने हमला कर दिया. किसी तरह उसकी मां ने उसे बचाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 2, 2024, 7:57 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके में पांच साल की एक बच्ची पर डॉग ने अचानक हमला कर दिया. प्री-नर्सरी में पढ़ने जा रही बच्ची के साथ उसकी मां प्रियंका भी थी. उसने तुरंत बच्ची को डॉग की गिरफ्त से बचाया, तब तक वह बच्ची के हाथ पर हमला कर चुका था. दोबारा जब डॉग ने हमला करने की कोशिश किया तो उन्होंने अपनी बच्ची को बचा लिया. लेकिन जिस महिला के डॉग ने हमला किया, वह डॉग को पकड़ने की बजाय हंस रही थी. ऐसा आरोप बच्ची की मां ने लगाया है. उसने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है.

महिला ने पुलिस में दी गई शिकायत में कहा है कि वह परिवार के सहित राजौरी गार्डन डीडीए फ्लैट में रहती हैं. 28 दिसंबर की सुबह बेटी को लेकर स्कूल छोड़ने जा रही थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाली एक महिला के डॉग ने अचानक बेटी पर हमला कर दिया. लेकिन वह महिला ने कुत्ते को हटाने की बजाय जोर-जोर से हंसने लगी. किसी तरीके से प्रियंका ने अपनी बेटी को डॉग से अलग किया और फिर नजदीक के अस्पताल में ले गई.

यह भी पढ़ेंः बुराड़ी इलाके में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, दर्शन करने के लिए जा रहे थे मंदिर

बाद में बच्ची का गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट कराया गया. इस मामले में पीड़ित प्रियंका की शिकायत पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है. घटना 28 दिसंबर को हुई है, पुलिस को 30 दिसंबर को शिकायत की गई है. पीड़ित बच्ची के पिता पंकज ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के बाद अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने बताया कि आरोपी महिला का डॉग पहले भी दूसरों पर हमला कर चुका है. पुलिस को जरूरी एक्शन लेना चाहिए. जिससे वह सबक सीख सके और आगे से कोई और इसके चपेट में न आए.

यह भी पढ़ेंः ग्रामीण विकास फंड में वर्षों से पड़े 800 करोड़ रुपए डीडीए को ट्रांसफर, अब गांवों का होगा विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details