दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तम नगर में डॉक्टर की स्कूटी चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद - उत्तम नगर थाना

उत्तम नगर इलाके में एक डॉक्टर के स्कूटी की चोरी की घटना सामने आई है. कुछ दिन पहले चोर ने डॉक्टर की स्कूटी उसके घर के बाहर से चोरी कर ली. इसी डॉक्टर की इससे पहले एक बार और स्कूटी और साइकिल चोरी हो चुकी है. घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है. (Doctors scooty theft in Uttam Nagar delhi)

उत्तम नगर में डॉक्टर की स्कूटी चोरी
उत्तम नगर में डॉक्टर की स्कूटी चोरी

By

Published : Nov 1, 2022, 11:04 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पुलिस के तमाम कोशिशों और दावों के बावजूद चोरी और स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम नहीं लग रही है. ताजा घटना व्यस्त दिल्ली के उत्तम नगर थाना इलाके की है. जहां चोर ने घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी हो गई. स्कूटी चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक चोर स्कूटी को टारगेट करने के बाद आसपास के हालात पर पहले नजर रखता दिखाई दे रहा है. इस बीच कुछ देर तक वह वहां चहल कदमी भी करता रहा. वह लोगों पर नजर रखने के साथ-साथ इस बात की तसल्ली कर रहा था कि चोरी करते समय उसे कोई पहचान न पाए. कुछ देर आस पास के हालत का जायजा लेने के बाद वह महज कुछ ही मिनट में वह स्कूटी लेकर फरार हो जाता है.

वह लोगों पर नजर रखने के साथ-साथ इस बात की तसल्ली करना चाहता हूं कि कोई उसे स्कूटी चुराते हुए पहचान वाले और महज कुछ ही मिनट में वहां से स्कूटी लेकर फरार हो जाता है. जिनकी स्कूटी चोरी हुई वह पेशे से डॉक्टर हैं और हैरानी की बात यह है कि इससे पहले भी इसी साल उनकी एक और स्कूटी इसी जगह से चोरी हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:CNG भराने के लिए डिपो में खड़ी थी बस, चोर ले भागा, बोला- सिक्योरिटी मनी दो...

जबकि, पिछले साल एक साइकिल की चोरी हो चुकी है और तीनों ही घटनाओं की एफआईआर दर्ज कराई गई. बावजूद इसके अब तक चोरी की किसी घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है. हैरानी की बात यह है घटनाओं का सीसीटीवी पुलिस को सौंप दिया गया था बावजूद इसके चोरों का कोई सुराग नहीं निकाल पाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details