नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पुलिस के तमाम कोशिशों और दावों के बावजूद चोरी और स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम नहीं लग रही है. ताजा घटना व्यस्त दिल्ली के उत्तम नगर थाना इलाके की है. जहां चोर ने घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी हो गई. स्कूटी चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक चोर स्कूटी को टारगेट करने के बाद आसपास के हालात पर पहले नजर रखता दिखाई दे रहा है. इस बीच कुछ देर तक वह वहां चहल कदमी भी करता रहा. वह लोगों पर नजर रखने के साथ-साथ इस बात की तसल्ली कर रहा था कि चोरी करते समय उसे कोई पहचान न पाए. कुछ देर आस पास के हालत का जायजा लेने के बाद वह महज कुछ ही मिनट में वह स्कूटी लेकर फरार हो जाता है.
वह लोगों पर नजर रखने के साथ-साथ इस बात की तसल्ली करना चाहता हूं कि कोई उसे स्कूटी चुराते हुए पहचान वाले और महज कुछ ही मिनट में वहां से स्कूटी लेकर फरार हो जाता है. जिनकी स्कूटी चोरी हुई वह पेशे से डॉक्टर हैं और हैरानी की बात यह है कि इससे पहले भी इसी साल उनकी एक और स्कूटी इसी जगह से चोरी हो चुकी है.