दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जनकपुरी साउथ मेट्रो स्टेशन के पास DMRC ने बनाया सब-वे, दुर्घटना पर लगेगी रोक

DMRC के अनुसार यहां पर बनाया गया सब-वे 185 मीटर लंबा है. इसके जरिए सड़क पर एक तरफ से दूसरी तरफ जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी.

जनकपुरी में DMRC ने बनाया सब-वे

By

Published : Aug 6, 2019, 8:12 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 5:47 AM IST

नई दिल्ली:डाबड़ी से जनकपुरी साउथ मेट्रो स्टेशन के बीच DMRC ने 185 मीटर लंबा सब-वे बनाया है. मंगलवार को DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह ने इसका उद्घाटन किया. इस सब-वे का इस्तेमाल कर जहां एक तरफ यात्री आसानी से मेट्रो तक पहुंच सकेंगे तो वहीं दूसरी तरफ इस जगह होने वाले सड़क हादसों में भी कमी आएगी.

मेट्रो भवन


185 मीटर लंबा अंडरपास बनाया है
DMRC के अनुसार मेट्रो के तीसरे फेज को बनाने के दौरान यह देखा गया कि जनकपुरी साउथ मेट्रो स्टेशन और डाबड़ी मोड़ के बीच लोगों के लिए सड़क पार करना बेहद मुश्किल हो रहा है. इसके चलते DMRC ने यहां पर जनकपुरी साउथ मेट्रो स्टेशन से लेकर डाबड़ी मोड़ के बीच 185 मीटर लंबा अंडरपास बनाया है. मंगलवार को यह अंडरपास आम लोगों के लिए खोल दिया गया. डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया.

जनकपुरी में DMRC ने बनाया सब-वे


इन इलाके के लोगों को होगा फायदा
डीएमआरसी के अनुसार यहां पर बनाया गया सब-वे 185 मीटर लंबा है. इसके जरिए सड़क पर एक तरफ से दूसरी तरफ जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी. यहां पर बनाये गये सब-वे से सीतापुरी, डाबड़ी मोड़ और जनकपुरी C2 ब्लॉक में रहने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा. अधिकारियों के अनुसार यह सब-वे भूतल से 9 मीटर नीचे बनाया गया है. इसे इस तरह से बनाया गया है कि मेट्रो में सफर नहीं करने वाले भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

सड़क हादसों में भी आएगी कमी-DMRC
डीएमआरसी के अनुसार पंखा रोड बेहद व्यस्त रहता है, जिसकी वजह से यहां पर पीक आवर के समय लोग सड़क पार नहीं कर पाते. कई बार सड़क पार करने के दौरान वह हादसों का शिकार हो जाते हैं. लेकिन अब इसका इस्तेमाल करने की वजह से वे सुरक्षित तरीके से सड़क पार कर सकेंगे. डीएमआरसी अधिकारियों के अनुसार यह सब-वे बॉक्स पुशिंग टेक्नोलॉजी से बनाया गया है. इसके चलते निर्माण कार्य के दौरान यहां पर किसी भी प्रकार से यातायात को प्रभावित नहीं होने दिया गया. डीएमआरसी के अनुसार फेस-3 के मेट्रो निर्माण के दौरान डीएमआरसी ने कई मेट्रो स्टेशनों पर इस तरह के सब-वे बनाए हैं.

Last Updated : Aug 7, 2019, 5:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details