दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: NGO ने पुलिसकर्मियों को बांटा COVID-19 बचाव किट - भावना धवन

दिल्ली पुलिस कोरोना के दौर में लगातार आगे बढ़कर लोगों की सेवा में लगी हुई है, जिसकी वजह से कई पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित भी हुए. इसी को ध्यान में रखते हुए आर नेस्ट फाउंडेशन ने दिल्ली पुलिस के जवानों को सुरक्षा किट बांटी.

R Nest Foundation distributes security kit to Delhi Police personnel
आर नेस्ट फाउंडेशन ने दिल्ली पुलिस के जवानों को बांटी सुरक्षा किट

By

Published : Jul 9, 2020, 7:09 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आर नेस्ट फाउंडेशन (एनजीओ) की ओर से करोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को उनकी सुरक्षा के लिए एक किट दी गई. जिससे कोरोना से बचने के उपाय का समान जैसे साबुन, सैनिटाइजर, मास्क, काढ़ा सहित अनेक चीज़े मौजूद थी.

आर नेस्ट फाउंडेशन ने दिल्ली पुलिस के जवानों को बांटी सुरक्षा किट

कोरोना योद्धाओं का ख्याल जरूरी

इस अवसर पर हरि नगर थाना के एसीपी राम सिंह, एसएचओ अजय प्रताप सिंह के साथ मिलकर फाउंडेशन की अध्यक्ष भावना धवन ने काफी संख्या में पुलिस वालों को यह किट दी. भावना धवन ने कहा कि कोरोना योद्धाओं का ख्याल रखना हमारा भी फर्ज है. क्योंकि इन्हीं की वजह से आज हम और हमारा परिवार सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि कई पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और कईयों की मृत्यु भी हो गई. लेकिन फिर भी पुलिसकर्मी आम लोगों की जान-माल की सुरक्षा में लगे रहे. भावना धवन ने कहा कि अगर यह पुलिसकर्मी करोना योद्धा बन के आगे ना आते तो काफी लोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने का खतरा था.

ऐसी संस्थाएं पुलिस का हौसला बढ़ाती है

एसीपी राम सिंह ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं हमेशा पुलिस वालों का हौसला बढ़ाती है. जिससे पुलिस अधिकारी बढ़-चढ़कर लोगों के हितों के लिए कार्य करते हैं. इस अवसर पर राकेश धवन, तरुण सोनी, अक्षय, ज्योति, मनीष, विशाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details