नई दिल्ली:अनलॉक होती दिल्ली के दूसरे हफ्ते यानी आने वाले सोमवार से शहर में ऑड-ईवन के आधार पर बाजार और मॉल्स खुल सकेंगे. बाजारों को ऑड इवन खोले जाने को लेकर व्यापारियों में असंतोष है. उनका कहना है कि बाजारों को ऑड-ईवन से खोले जाने की घोषणा व्यावहारिक नहीं है.
व्यापारियों ने कहा कि हमने एक कमेटी का गठन किया है, जो बाजारों को मुआयना करेगी और देखेगी कि कहीं नियमों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा.अनलॉक-2:ऑड-ईवन से दुकानें खोले जाने को लेकर व्यापारियों में असंतोष - अनलॉक 2
दिल्ली में घटते कोरोना संक्रमण मामलों के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अनलॉक 2 में दुकानें ऑड-ईवन के हिसाब से खुलेंगी, जिसको लेकर व्यापारियो में असंतोष है.
ऑड-ईवन से दुकानें खोले जाने को लेकर व्यापारियों में असंतोष
दुकानें खुलने का समय सुबह 10 से रात 8 बजे तक होगा. वहीं दूसरी ओर वीकली मार्केट, जिम, स्पा, सैलून, एंटरटेनमेंट पार्क, वॉटर पार्क, पब्लिक पार्क और गार्डन अभी नहीं खुलेंगे. दिल्ली में बीते सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी और पिछले हफ्ते सरकार ने कंस्ट्रक्शन साइट्स और फैक्ट्रियां खोलने का आदेश दिया था.