दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मादीपुर रेलवे आरक्षण केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही हैं धज्जियां - मादीपुर रेलवे आरक्षण केंद्र

मादीपुर रेलवे आरक्षण केंद्र के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. जहां लोग सुबह 5:00 बजे से ही टिकट बुक करवाने के लिए लाइन लगा लेते हैं.

disregard of social distance rule
सोशल डिस्टेंस नियम की उड़ी धज्जियां

By

Published : Jun 10, 2020, 5:11 PM IST

नई दिल्ली: अनलॉक वन में रेलवे आरक्षण केंद्रों पर टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. परंतु टिकट लेने के लिए लाइन में लगे लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस का कोई पालन नहीं किया जा रहा. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा बना रहता है.

सोशल डिस्टेंस नियम की उड़ी धज्जियां

सुबह 5:00 बजे से लग जाती है लाइन

मादीपुर रेलवे स्टेशन के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. जहां लोग सुबह 5:00 बजे से ही टिकट बुक करवाने के लिए लाइन लगा लेते हैं. इस दौरान टिकट लेने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है और किसी को सोशल डिस्टेंस खास ध्यान नहीं रहता. जिस वजह से एक ही जगह पर लोगों की भीड़ इकट्ठा है.



सोशल डिस्टेंस की नहीं कोई व्यवस्था

टिकट लेने आए एक व्यक्ति ने बताया कि प्रशासन की ओर से आरक्षण केंद्र के बाहर सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है. जिस वजह से लाइन में लगे लोग एक-दूसरे से दूरी नहीं बना पाते.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो रोजाना कई-कई घंटे टिकट लेने के लिए लाइन में लगते हैं. बावजूद इसके वो 3 दिनों से बिना टिकट के ही घर वापस जा रहे हैं, क्योंकि लाइन में लगे हुए ही सीटों की बुकिंग फुल हो जाती हैं और फिर उन्हें घर वापस लौटना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details