नई दिल्ली: देशभर में आज यानी 18 अक्टूबर को देवी दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा हो रही है. देशभर के सभी मंदिरों में नवरात्री की धूम है. तमाम बड़े छोटे मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब सुबह से ही उमड़ पड़ा है. श्रद्धालुओं में पहले दर्शन करने की होड़ लगी हुई है. अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो वेस्ट दिल्ली के हरि नगर स्थित संतोषी माता मंदिर में सुबह 5 बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है. ऐसी मान्यता है कि यहां पूजा करने से मन को शांति प्राप्त होती है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यहां मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. माता की आरती हो रही है. भक्त भजन कीर्तन करते हुऐ आस्था में डूबे नजर आ रहे हैं. भक्तों का कहना है कि हर नवरात्रि में वे माता के दर्शन करने आते हैं. संतोषी माता मंदिर में सभी की मनोकामनाएं पूरी होती है. भक्तों का कहना है कि वे यहां दुखी होकर जरूर आते हैं, लेकिन माता अपनी शक्ति से उनके दुख हर लेती हैं और उन्हें वरदान देती हैं. माता के दर से भक्त सदैव मुस्कुराते हुए जाते हैं. संतोषी माता के मंदिर में आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, यही वजह है कि ये लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है.