नई दिल्ली: राहुल गांधी की सदस्यता मामले को लेकर कांग्रेस लगातार राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाके में आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को वेस्ट दिल्ली के हरी नगर इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला किया.
कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन:प्रदर्शनकारी नेताओं का दावा है कि केंद्र कोई भी पैंतरा अपनाए बदलाव होगा. राहुल गांधी देश की बागडोर संभालेंगे. दरअसल, राहुल गांधी की जब से संसद की सदस्यता खत्म हुई है. उसके बाद से कांग्रेसी नेता लगातार प्रदर्शन कर मोदी सरकार पर दबाव बनाना चाह रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने एक रणनीति तय किया है. जिसके तहत हर एक विधानसभा इलाके में इस तरह के कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से किए जाएंगे. लोगों तक ये जानकारियां पहुंचाई जाएगी कि किस तरह से केंद्र सरकार ने तानाशाही दिखाते हुए राहुल गांधी की सदस्यता खत्म की है.
ये भी पढ़ें:Sanjay Singh target on ED: AAP सांसद ED के निदेशक पर करेंगे मानहानि का केस, जानें क्या है मामला