नई दिल्ली: येलो लाइन के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदले जाने के बाद अब इसी लाइन पर स्थित अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठी है. इस मेट्रो स्टेशन का नाम आया नगर अर्जनगढ़ रखने की मांग की जा रही है. आया नगर की निगम पार्षद शीतल चौधरी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को पत्र लिखकर यह मांग दोहराई है. सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि यहां पर सब कुछ आया नगर के नाम से है. सिर्फ मेट्रो स्टेशन का नाम अर्जनगढ़ है, इसलिए यहां आने जाने वाले लोगों को जगह खोजने में काफी परेशानी होती है.
पत्र में निगम पार्षद शीतल चौधरी ने लिखा है कि आया नगर में करीब ढाई लाख लोग रहते हैं. जो लोग यहां रहते हैं, वह तो जानते हैं, लेकिन इनके रिश्तेदार या कोई अन्य व्यक्ति जो यहां कम आते-जाते है, उन्हें जगह खोजने में काफी परेशानी होती है. यहां सब कुछ आया नगर के नाम से ही है. मेट्रो स्टेशन के ऊपर सिर्फ अर्जनगढ़ लिखा है. बाकी नीचे उतरते ही सभी बोर्ड आया नगर के हैं. बस टर्मिनल आया नगर, बॉर्डर आया नगर, स्टेशन के नीचे आया नगर बस स्टैंड, एसएसबी ऑफिस आया नगर, मेट्रोलॉजिकल आफिस आया नगर, एमसीडी वार्ड का नाम भी आया नगर है. लेकिन मेट्रो स्टेशन आया नगर के नाम से नहीं है. इस स्टेशन का नाम बदलकर आया नगर अर्जनगढ़ किया जाना चाहिए.