दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नहीं रहे दिल्ली के सबसे बुजुर्ग वोटर, 111 साल की उम्र में हुआ निधन - सबसे बुजुर्ग वोटर 111 साल के बचन सिंह का निधन

दिल्ली के सबसे बुजुर्ग वोटर 111 साल के बचन सिंह का निधन हो गया है. सिंह पिछले 3 दिनों से कुछ खा-पी नहीं रहे थे.

Delhi's oldest voter Bachan Singh died at the age of 111
दिल्ली के सबसे बुजुर्ग का देहांत

By

Published : Dec 24, 2019, 9:18 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सबसे बुजुर्ग वोटर 111 साल के बचन सिंह अब नहीं रहे. बीते दिन सुबह 6 बजे सिंह ने पश्चिमी दिल्ली के चंदर विहार इलाके में आखिरी सांसें लीं. परिजनों के मुताबिक, सिंह पिछले 3 दिनों से कुछ खा-पी नहीं रहे थे.

दिल्ली के सबसे बुजुर्ग का देहांत

बच्चन सिंह दिल्ली के सबसे बुजुर्ग वोटर थे. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में उन्होंने वोट दिया था.

तिलक नगर में सिंह के मताधिकार के लिए चुनाव कार्यालय की ओर से ख़ास इंतजाम किए गए थे. चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उन्हें खास आमंत्रण भी मिला था.

बताया जाता है कि सिंह ने आजतक एक भी चुनाव छोड़ा नहीं था. वो हर बार काम के आधार पर वोट देने की बात कहकर घर से निकलते थे और वोट देकर ही वापस घुसते थे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उनकी पुत्रवधू ने बताया था कि अपनी पूरी जिंदगी बच्चन सिंह ने न तो किसी के हाथ का खाना खाया और ना ही किसी को सेवा का मौका दिया. वह अपने सारे काम खुद करते थे. पैरालाइसिस का अटैक आने के बाद से परिवारजन ही उनकी देखभाल करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details