नई दिल्ली:पिछले चार दिन से राजधानी में जिस तरह से भीषण गर्मी पड़ रही थी उससे गर्मी के नए-नए रिकॉर्ड टूट रहे थे, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली वालों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा था. धूप की तपिश इतनी की मानों शरीर को जला रही हो, लेकिन वीकेंड के दिन यानी रविवार को मौसम का मिजाज बिल्कुल बदला-बदला सा नजर आया.
रविवार की सुबह दिल्ली में तेज हवाओं के साथ ही आसमान में बादल नजर आए. आप खुद ही देख सकते हैं कि आसमान में सूर्य देव ठीक तरीके से दिख नहीं रहे और आसमान के कुछ हिस्सों में काले-काले बादल छाए हुए हैं. जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ हवाओं के तेज चलने से गर्मी का एहसास नहीं हो रहा है.
दरअसल पिछले चार से पांच दिनों में तापमान लगातार 45 डिग्री को छूने को बेकरार हो रहा था और सुबह 9 बजे से ही झुलसा देने वाली गर्मी पड़ना शुरू हो गई थी. लेकिन रविवार को मौसम के इस मिजाज से दिल्ली वालों को काफी हद तक राहत मिली. सुबह सूर्योदय के वक्त तो सूर्य देव उसी रंग रूप में दिख रहे थे लेकिन कुछ ही देर बाद आसमान में बादल मंडराने लगे और सूर्य देव को ढक लिया.
इस वजह से मौसम में अचानक लेकिन लोगों को राहत देने वाला बदलाव देखने को मिल रहा है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक तेज हवाएं और बादलों में सूरज के छुपे होने की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप