दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिहार भागने की फिराक में था दिल्ली हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू - दिल्ली हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू

26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिंह सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया है.

Delhi violence accused Deep Singh was trying to flee Bihar
बिहार भागने की फिराक में था दिल्ली हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू

By

Published : Feb 9, 2021, 3:28 PM IST

नई दिल्ली:26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिंह सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया है.

सोमवार रात 10:30 बजे के आसपास गिरफ्तार
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम को इसके बारे में जानकारी मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए कल रात लगभग 10:30 बजे के आसपास से इसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बिहार भागने की फिराक में था दिल्ली हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू

बिहार के पूर्णिया भागने की फिराक में था आरोपी
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार, दीप सिद्धू का सोशल मीडिया अकाउंट जो पोस्ट डाली गई थी, वह भी यूएस से ही अपलोड हुई थी. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार, दीप सिंह सिद्धू फरार होने की फिराक में था, लेकिन इसके फरार होने से पहले ही से दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ लिया, जानकारी के मुताबिक दीप सिंह सिद्धू करनाल से फरार होकर बिहार के पूर्णिया जाना चाहता था, ताकि पुलिस से बचा रहे और मौका मिलते ही देश से बाहर जा सके.

4 बजे तीस हजारी कोर्ट में किया जाएगा पेश
दीप सिंह सिद्धू पर 26 जनवरी के दौरान किसानों को उकसाने और भड़काऊ पोस्ट अपलोड करने का आरोप है. इस आरोप के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दीप सिंह सिद्धू के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था, जिसमें वह वांटेड था. फिलहाल दीप सिंह सिद्धू से जनकपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के ऑफिस में पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद पुलिस द्वारा इसे 4 बजे तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details