दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कैलाश गहलोत ने पुरानी नांगल इलाके से नए बस रूट को दिखाई हरी झंडी

New Bus Route Inaugurated: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पुरानी नांगल इलाके से नए बस रूट पर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस इलाके से बस नहीं चलती थी अब इसकी शुरुआत होने से यहां के लोग बेहद खुश हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2024, 4:24 PM IST

कैलाश गहलोत ने किया नई बस रूट का उद्घाटन

नई दिल्ली:केजरीवाल सरकार दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को लेकर काफी एक्टिव है. लोगों को हमेशा बेहतर यातायात व्यवस्था का विकल्प देने के बारे में सोचती है. इसी कड़ी में गुरुवार को पुरानी नांगल इलाके से तीन बसों के रूट की शुरुआत की गई. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों को परिवहन की व्यवस्था के लिए बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. केजरीवाल लगातार दिल्ली में बसों को लाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि वर्तमान में यहां लगभग 7000 से अधिक बसें सड़कों पर चल रही है. जल्द यह संख्या 10 हजार को पार कर जाएगी. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली देश का पहला शहर है, जहां इलेक्ट्रिक बसों की संख्या सबसे ज्यादा है.

पुरानी नांगल इलाके से बसों के इस नए रूट के शुरू होने से स्थानीय लोग बेहद खुश और उत्साहित हैं. उनका कहना है कि यहां से कोई बस नहीं चलने से लोगों को परेशानियां होती थी. काफी दूर तक लोगों को पैदल जाना पड़ता था, रेलवे लाइन के साथ चलकर दिल्ली कैंट इलाके से बस पकड़नी पड़ती थी. इस वजह से हादसे भी होते थे. लोगों ने इस सुविधा के लिए केजरीवाल सरकार को धन्यवाद किया.

कैलाश गहलोत ने बताया कि यहां के लोग बहुत खुश हैं. यह पहली सरकार है जो लोगों की समस्या को समझ कर काम करती है. उन्होंने कहा कि हर गली मोहल्ले, कस्बे तक बस पहुंचने के लिए 10,400 बसों का टारगेट रखा गया है. उसमें से लगभग 8000 बसों का वर्क आर्डर हो चुका है. वहीं, 2000 बसें अभी चल रही है. 6000 इलेक्ट्रिक बसों का वर्क आर्डर हो चुका है, जो अलग-अलग फेज में सड़कों पर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details