नई दिल्लीः समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर जनता में जागरुकता के उद्देश्य से समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद (Delhi Social Welfare Minister Rajkumar Anand) ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग अपने विभिन्न योजनाओं के प्रति दिल्ली वालों को जागरूक करेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. शुक्रवार को इस संबंध में समाज कल्याण मंत्री ने विभाग की अलग-अलग योजनाओं का जायजा लिया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नई योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए ताकि स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की तरह अब समाज कल्याण विभाग भी अपनी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन को लेकर जाना जाए.
राजकुमार आनंद ने कहा कि हम सभी को विभाग की अड़चनों को दूर कर इन योजनाओं को गति देनी होगी और सभी को साथ मिलकर विभाग के काम को आगे बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार पूरी ईमानदारी और मेहनत से जनहित के काम कर रही है, इसलिए लोगों से जुड़ी योजनाओं के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.