नई दिल्ली:राजोरी गार्डन पुलिस ने हत्या के मामले में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी 21 मई को मंगोलपुरी थाना इलाके में हुई हत्या की वारदात मामले में हुई है. आरोपी तब से ही ये फरार चल रहा था.
क्या है पूरा मामला
दरअसल 21 मई को मंगोलपुरी इलाके में हत्या की कोशिश की एक वारदात हुई थी. जिसमें चार आरोपी आशु, मोहित, हनी और एक नाबालिग शामिल था. इन चारों ने मिलकर मोहम्मद जफर आजाद नाम के एक व्यक्ति पर हमला किया. हमले के दौरान चाकू मारने के साथ-साथ गोली भी चलाई गई थी. तब मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. वहीं इलाज के दौरान मोहम्मद जफर आजाद की मौत हो गई.
घटना के विरोध में हुई एक और हत्या
इस घटना के विरोध में हाल ही में शहनवाज उर्फ नवासा ने पीयूष उर्फ चिंकू नाम के व्यक्ति की हत्या की. जिसकी जानकारी मिलने पर 2 जून को राजोरी गार्डन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टीम का गठन किया. जिसमें इंस्पेक्टर कुलवीर सिंह एसआई अरविंद कुमार और कॉन्स्टेबल आमोद शामिल थे. इसके बाद पुलिस टीम ने राजौरी गार्डन इलाके से उस नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया.
नाबालिग पर पहले से हत्या का मामला दर्ज
यह आरोपी है तो नाबालिक लेकिन पुलिस के अनुसार बेहद खतरनाक है और मंगोलपुरी हत्या मामले से पहले भी इस नाबालिग आरोपी पर हत्या का एक मामला दर्ज है. यह मामला विजय विहार इलाके में अभिषेक नाम के एक युवक की 2018 में हुई थी.