दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंत्री आतिशी ने रोहतक रोड के निर्माण का किया निरीक्षण, काम की लापरवाही पर अफसरों की लगाई क्लास

दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने गुरुवार को रोहतक रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान काम में लापरवाही सामने आने पर अफसरों की क्लास लगाई.

delhi pwd minister aatishi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2023, 6:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने गुरुवार को सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने रोहतक रोड पहुंची. यहां उन्होंने नांगलोई मेट्रो से टीकरी बॉर्डर तक की सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़क के कई हिस्से क्षतिग्रस्त होने और खराब ड्रेनेज प्लान और आउटफॉल की समस्या होने के कारण जल-जमाव की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत पूरे रोड स्ट्रेच की समस्याओं की जांच करते हुए उसे बेहतर बनाने का प्लान तैयार करने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पाया कि सड़क के बहुत से हिस्सों पर दरार है. कई जगहों पर सड़कें टूटी है. सड़क की सतह उखड़ी है. फुटपाथ को भी मरम्मत की जरूरत है. इसके अलावा खराब ड्रेनेज और आउटफॉल में समस्या के कारण सड़क के कई हिस्सों और सर्विस लेन में जलजमाव है. इन वजहों से सड़क के कई हिस्सों में यातायात धीमा हो जाता है और लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने संबंधित इंजीनियरों को कड़े शब्दों में कहा कि इंजीनियर्स सड़कों के मामले में जिम्मेदारी के साथ अपना काम करें वरना एक्शन के लिए तैयार रहे. केजरीवाल सरकार सड़कों के बेहतरी के लिए काम कर रही है और लेकर कोई लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम सड़कों की क्वालिटी के साथ कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं करेंगे. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी के वर्क एक्शन को देखकर तो आने वाले समय में दिल्ली के लोग बेहतर सड़कों की उम्मीद कर सकते हैं

ये भी पढ़ें :शिक्षा व्यवस्था का हाल जानने अचानक संगम विहार के एमसीडी स्कूल पहुंची आतिशी, कहा- कोताही बर्दाश्त नहीं

ये भी पढ़ें :जी-20 के बाद अब पूरी दिल्ली को चमकाने की बारी, पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने ग्राउंड जीरो का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details