नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने गुरुवार को सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने रोहतक रोड पहुंची. यहां उन्होंने नांगलोई मेट्रो से टीकरी बॉर्डर तक की सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़क के कई हिस्से क्षतिग्रस्त होने और खराब ड्रेनेज प्लान और आउटफॉल की समस्या होने के कारण जल-जमाव की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत पूरे रोड स्ट्रेच की समस्याओं की जांच करते हुए उसे बेहतर बनाने का प्लान तैयार करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पाया कि सड़क के बहुत से हिस्सों पर दरार है. कई जगहों पर सड़कें टूटी है. सड़क की सतह उखड़ी है. फुटपाथ को भी मरम्मत की जरूरत है. इसके अलावा खराब ड्रेनेज और आउटफॉल में समस्या के कारण सड़क के कई हिस्सों और सर्विस लेन में जलजमाव है. इन वजहों से सड़क के कई हिस्सों में यातायात धीमा हो जाता है और लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है.