दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना हेलमेट पहन वॉलंटियर्स ने चलाया जागरूकता अभियान - Dwarka police volunteer corona helmet

कोरोना हेलमेट पहन कर द्वारका की सड़कों पर कुछ लोग घूम रहे हैं. दरअसल पुलिस लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए समझाने की कोशिश में जुटी है. इस कड़ी में पब्लिक वॉलंटियर्स ने कोरोना वायरस के शेप का हेलमेट पहनकर लोगों में जागरूकता फैलाई.

corona helmet
सड़कों पर कोरोना हेलमेट पहन घूम रहे हैं

By

Published : Apr 27, 2020, 5:53 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-15 के ओल्ड पालम रोड पर कोरोना जागरूकता कैंप चलाया गया. जिसमें पब्लिक वॉलिंटियर्स ने कोरोना वायरस के शेप का हेलमेट पहनकर लोगों में जागरूकता फैलाई. ये अभियान द्वारका डिस्ट्रिक्ट पुलिस की ओर से चलाया जा रहा है.

सड़कों पर कोरोना हेलमेट पहन घूम रहे हैं


बाहर निकले नागरिकों से बातचीत कर उन्हें समझाया

आप देख सकते हैं कि सड़कों पर घूम रहे इन वॉलिंटियर्स ने कोरोना हेलमेट के साथ-साथ कोरोना सेफ्टी किट भी पहनी हुई है. ये लोग सड़क पर बेवजह निकले नागरिकों को रोककर उनसे बातचीत करते हुए उन्हें लॉकडाउन के नियम समझा रहे हैं. उनसे आग्रह कर रहे हैं कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. केवल बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और इस दौरान भी वो सोशल डिस्टेंस बनाए रखें.



द्वारका कम्युनिटी पुलिस भी फैला रही जागरूकता

इन वॉलिंटियर्स के साथ द्वारका कम्युनिटी पुलिस भी साथ-साथ चल रही है. साथ ही अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को जागरूक कर रही है. इसके बाद फुट पेट्रोलिंग करते हुए ये वॉलिंटियर्स और पुलिसकर्मी पिकेट चेकिंग प्वाइंट पर गए और यहां पर चेकिंग के लिए रुके वाहन चालकों से बातचीत कर उन्हें जागरूक किया.


पिकेट प्वाइंट पर जाकर वाहन चालकों को किया जागरूक

द्वारका पुलिस की ओर से चलाया जा रहा है. ये अभियान नागरिकों पर सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है. जिसके बाद कई लोग इस नजारे का वीडियो बनाते हुए भी दिखाई दिए और द्वारका डिस्ट्रिक्ट पुलिस की ओर से फैलाए जा रहे जागरूकता संदेश का समर्थन किया. बता दें कि द्वारका में पहले भी इसी तरह वॉलिंटियर्स ने कोरोना हेलमेट पहनकर पब्लिक को जागरूक किया है और यही अभियान आज फिर एक बार दोहराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details