दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नियमों के उल्लंघन पर एक्शन ले रही दिल्ली पुलिस! मास्क पहनने की हिदायत

तिलक नगर थाना एसएचओ ने अपनी टीम के साथ केशवपुर मंडी और आसपास के लोगों को भी मास्क उपलब्ध करवाए. साथ ही सैनिटाइजर से उनके हाथ भी साफ करवाए. जिससे बाहर घूमते वक्त उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई भी खतरा उत्पन्न ना हो.

By

Published : Apr 18, 2020, 4:40 PM IST

breaking lockdown2 rules
एक्शन ले रही दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली:वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के तिलक नगर में पुलिस बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर एक्शन ले रही है. जिसमें उन लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है जो बिना मास्क लगाए सड़क पर घूम रहे हैं.

डीसीपी ने दी हिदायत


सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाए

पुलिस कई भीड़भाड़ वाली जगहों पर उन लोगों को मास्क उपलब्ध करवा रही है. जो बिना मास्क के घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही सैनिटाइजर से उनके हाथ भी साफ करवाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में तिलक नगर थाना एसएचओ ने अपनी टीम के साथ केशवपुर मंडी और आसपास के लोगों को भी मास्क उपलब्ध करवाए. साथ ही सैनिटाइजर से उनके हाथ भी साफ करवाए. जिससे बाहर घूमते वक्त उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई भी खतरा उत्पन्न ना हो.


24 घंटों में 109 लोगों पर एफआईआर दर्ज

डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पिछले 24 घंटों में 109 एफआईआर दर्ज की गई है. इन लोगों पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है. ताकि ये बिना मास्क लगाए अपने घरों से बाहर निकलने की कोशिश ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details