नई दिल्ली: 14 फरवरी को मुंडका में हुए प्रोमिला मर्डर केस को दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है. महज 5 दिनों में पुलिस ने मर्डर केस की गुत्थी सुलझाई. दामाद ने ही 2 दोस्तों के साथ मिलकर सास का कत्ल किया था. तीनों आरोपियों में से एक आरोपी उज्जवल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो आरोपी अभी भी फरार हैं.
दिल्ली पुलिस ने 5 दिन में सुलझाया मुंडका मर्डर केस
सास की हत्या कर हुआ फरार
14 फरवरी के दिन देर शाम मुंडका मेट्रो स्टेशन के नीचे हुए मर्डर केस की गुत्थी दिल्ली पुलिस ने आखिरकार महज 5 दिनों के अंदर सुलझा ली है. जिसमें एक बेहद हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल प्रोमिला की हत्या उसी के दामाद पंकज ने पारिवारिक क्लेश के चलते अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी. पंकज के घर में पिछले काफी लंबे समय से पारिवारिक क्लेश चल रहा था. जिसकी वजह वो अपनी सास प्रोमिला को मानता था और इस सब से परेशान होकर उसने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या की पूरी प्लानिंग की.
दोस्तों के साथ मिलकर रची साजिश
प्रोमिला अस्पताल से अपनी ड्यूटी पूरी करके 14 फरवरी की शाम को जब घर आ रही थी, तब मुंडका मेट्रो स्टेशन के नीचे ही उसकी हत्या पंकज ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी. जिसके बाद पंकज अपने दोस्तों के साथ i20 गाड़ी में फरार हो गया. इस सबके बाद सुनसान जगह पहुंचकर पंकज ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर i20 गाड़ी के ऊपर पेट्रोल डालकर ना सिर्फ उस गाड़ी को जला दिया, बल्कि सारे सबूत मिटाने की भी कोशिश की.
फरार आरोपियों की तलाश जारी
दिल्ली पुलिस को अपने मुखबिर की सूचना के आधार पर इस पूरे मामले की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी उज्जवल को लाडपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है. ये सब जानकारी जांच-पड़ताल के दौरान निकलकर सामने आई है. बहरहाल दिल्ली पुलिस ने आरोपी उज्जवल को तो गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अभी भी दो आरोपी इस मामले में फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.