नई दिल्ली:दिल्ली के तिलक नगर इलाके में स्विस महिला की हत्या कर डेड बॉडी डंप करने के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में ये बात सामने आई है कि आरोपी गुरप्रीत ने महिला को काला जादू दिखाने के बहाने उसके हाथ और पैर लोहे की जंजीर से बांध दिए, फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
वहीं, पूछताछ में आरोपी गुरप्रीत ने पुलिस को बताया कि उसे इस बात का शक था की महिला की दोस्ती किसी और पुरुष के साथ भी है. इस वजह से उसने महिला को कुछ दिन पहले दिल्ली बुलाया. यह जानकारी भी सामने आई है कि महिला अपने साथ काफी कैश लेकर आई थी. छानबीन के दौरान पुलिस को गुरप्रीत के घर से लगभग पौने दो करोड़ रुपये कैश मिले थे.
शक के बिना पर महिला की हत्या: पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी गुरप्रीत ने लगभग महीने भर पहले एक कार खरीदी थी. शायद उसने तब यह योजना बना रखी थी कि महिला के दिल्ली आने पर उसकी हत्या करने के बाद इस कार के सहारे उसकी डेड बॉडी को ठिकाने लगाना है.