नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के नारायणा थाना की पुलिस टीम ने टैक्सी में शराब तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी सब्जी मंडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम गौरव गुप्ता, अमन गुप्ता और दिपक गुप्ता हैं. ये तीनों आर्यपुरा सब्जी मंडी के रहने वाले हैं.
टैक्सी में शराब तस्करी का खुलासा, 3 गिरफ्तार सूचना पर लगाया गया ट्रैप
पुलिस के अनुसार उन्हें इनके बारे में इन्फॉर्मेशन मिली थी कि कुछ आरोपी अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं. उसी सूचना पर एसआई सुभाष और हेड कांस्टेबल विक्रम मीणा रिंग रोड पर वाहन चेकिंग शुरू की. उस समय एक टैक्सी मायापुरी की तरफ आती हुई दिखीं. पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर टैक्सी को रुकने का संकेत दिया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी को नहीं रोका. लेकिन अलर्ट पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
21 पेटियां अवैध शराब बरामद
पकड़े जाने पर एसएचओ हरिकिशन की टीम ने जब तलाशी ली तो उसमें से 21 पेटियां अवैध शराब की बरामद की गई. पुलिस टीम कार्रवाई के बाद तीनों आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि इसके साथ और कौन-कौन इस काम में शामिल हैं.