नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने खोई हुई 6 साल की एक बच्ची को सही सलामत के घर पहुंचा कर सराहनीय कार्य किया है. पीसीआर की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार एएसआई नंदकिशोर और इंद्रजीत को पेट्रोलिंग के दौरान सीलमपुर स्थित शांति मोहल्ला से एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने पीसीआर यूनिट को सूचना दी कि उसे लावारिस हालत में एक 6 साल की बच्ची मिली है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीसीआर यूनिट ने बच्ची से उसका नाम व पता पूछा, लेकिन बच्ची अपना पता नहीं बता पाई. पीसीआर यूनिट तुरंत बच्ची को अपने साथ लिया और पीए सिस्टम के जरिए आस पास के इलाके में अनाउंसमेंट करनी शुरू कर दी.