दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की गांधीगिरीः लोगों को दे रही गुलाब और मास्क - दिल्ली पुलिस मास्क वितरण

कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली पुलिस ने नई पहल की शुरुआत की है. दिल्ली पुलिस अब गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को गुलाब और मास्क बांट रही है.

delhi police distribute rose and mask in street
दिल्ली पुलिस गुलाब वितरण

By

Published : May 25, 2021, 4:48 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना संकट के बीच दिल्ली पुलिस कानून व्यवस्था ठीक रखने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार निभाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. दिल की पुलिस एक तरफ मरीज को अस्पताल में भर्ती करवा रही है, तो कहीं शव को श्मशान घाट पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम कर रही है, तो कहीं जरूरतमंदों खाना बांट रही है.

दिल्ली पुलिस की नई गांधीगिरी

इसी बीच दिल्ली पुलिस लोगों को दूसरे तरीके से जागरूक करने में जुटी हुई है. दरअसल पुलिस अब गली-मुहल्लों में जाकर लोगों को गुलाब और मास्क दे रही है. साथ ही लोगों को यह भी बता रही है कि बेवजह घर से न निकलें और लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें, जिससे कोरोना वायरस को रोका जा सके.

यह भी पढ़ेंः-पुलिस ने सड़क पर खिलाई कसम, 'नियम फिर से न तोड़ेंगे हम'

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान काफी लोगों ने नियम उल्लंघन किया और घर से निकले. हालांकि इस दौरान पुलिस ने सख्ती भी दिखाई और चालान भी काटे. बावजूद गाइडलाइंस उल्लंघन की संख्या में कमी नहीं दिखी. वहीं पुलिस को इस नई गांधीगिरी की पहल से उम्मीद है कि बेवजह निकलने वाले लोगों की संख्या कम होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details