नई दिल्लीः कोरोना संकट के बीच दिल्ली पुलिस कानून व्यवस्था ठीक रखने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार निभाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. दिल की पुलिस एक तरफ मरीज को अस्पताल में भर्ती करवा रही है, तो कहीं शव को श्मशान घाट पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम कर रही है, तो कहीं जरूरतमंदों खाना बांट रही है.
इसी बीच दिल्ली पुलिस लोगों को दूसरे तरीके से जागरूक करने में जुटी हुई है. दरअसल पुलिस अब गली-मुहल्लों में जाकर लोगों को गुलाब और मास्क दे रही है. साथ ही लोगों को यह भी बता रही है कि बेवजह घर से न निकलें और लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें, जिससे कोरोना वायरस को रोका जा सके.