नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली पुलिस सभी कंटेनमेंट ज़ोन में सख्त निगरानी रख रही है. ऐसा ही एक नजारा पश्चिमी दिल्ली के नारायणा थाना इलाके में देखने को मिला. यहां बने कंटेनमेंट एरिया में पुलिस टीम 24 घंटे तैनात है, ताकि इस एरिया से ना कोई बाहर निकल सके और ना ही बाहर का व्यक्ति अंदर जा सके.
नारायणा के कंटेनमेंट एरिया में तैनात पुलिस वेस्ट दिल्ली में हैं कई कंटेंटमेंट जोन
इस समय वेस्ट दिल्ली मे कई कंटेनमेंट ज़ोन है. जिसमे नारायणा थाना का यह इलाका भी इसमें शामिल है. यहां पर पुलिस के जवान कई दिनों से तैनात हैं. हॉटस्पॉट के पूरे इलाके को बैरिकेडिंग कर सील किया जा चुका है. और अब पुलिस हर वक्त इस इलाके में सख्त पहरा देती हुई दिखाई दे रही है. शिफ्ट में पुलिस की टीम तैनात है.
लोगो की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस
इस इलाके में पुलिस टीम लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले और इसके साथ ही उनके घर तक जरूरी सामग्री पहुंचाई जा रही है. केवल इतना ही नहीं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा समय-समय पर इस इलाके के लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं, जिससे उनकी स्थिति के बारे में पता लगाया जा सके.