नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ रही आपराधिक वारदातों के कारण गुरुवार रात को खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सड़क पर उतरे. उन्होंने रात को दक्षिण दिल्ली से लेकर द्वारका जिला तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही जांच को देखने के साथ ही अपराध वाले क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया.
बिगड़ती कानून व्यवस्था को ठीक करने खुद सड़कों पर उतरे कमिश्नर, रात्रि गश्त का लिया जायजा
शुक्रवार को राज निवास में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बैठक के दौरान यह निर्देश दिए थे कि रात के समय पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वरिष्ठ अधिकारी भी सड़क पर उतर कर यह जांच करें कि वास्तव में पुलिस गश्त कर रही है या नहीं.
LG अनिल बैजल ने दिया था आदेश
शुक्रवार को राज निवास में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बैठक के दौरान यह निर्देश दिए थे कि रात के समय पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वरिष्ठ अधिकारी भी सड़क पर उतर कर यह जांच करें कि वास्तव में पुलिस गश्त कर रही है या नहीं. उसके बाद शुक्रवार रात को ही पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक, कानून व्यवस्था के विशेष आयुक्त रणवीर सिंह कृष्णय्या, संयुक्त आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव आदि के साथ इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए निकले. उन्होंने दक्षिणी दिल्ली से लेकर द्वारका जिला तक जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की.
अपराध वाली जगह पर कमिश्नर ने की जांच
रात्रि गश्त के दौरान पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ऐसी जगह पर गए जहां पर अधिक अपराध होते हैं. खासतौर पर जहां झपटमारी, लूट और गोली चलने की घटनाएं होती हैं. ऐसी जगहों पर जाकर उन्होंने पुलिस के इंतजाम देखें. इस दौरान उन्हें जो कमियां मिली उसे लेकर क्षेत्र के डीसीपी को बताया गया और वहां पर सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजाम में बदलाव के निर्देश भी दिए गए.