नई दिल्ली:आखिरकार एक घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया. दरअसल, 27 फरवरी को एक शख्स द्वारा बेजुबान जानवर के साथ घिनौनी हरकत करने का मामला प्रकाश में आया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया था. वायरल वीडियो का आधार बनाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था.
बेजुबान के साथ दरिंदगी करने वाला अरेस्ट: वेस्ट जिले के हरि नगर थाने इलाके के झील वाले पार्क में एक शख्स ने तीन दिन पहले एक स्ट्रीट डॉग के साथ बलात्कार किया था. इस क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया था. बाद में इसकी शिकायत थाना हरी नगर में एक डॉग फीडर देवेंद्र कुमार ने की थी. पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था और इसकी जांच शुरू कर दी थी. हालांकि, इस दौरान आरोपी की पहचान को लेकर कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था.
आला अधिकारियों के निर्देश पर हरी नगर थाना पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाई. पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस मे हरी नगर इलाके के अलग-अलग पार्कों मे आरोपी की तलाश में जुट गए. इस दौरन आरोपी की फोटो लेकर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. कई पार्कों में तलाशने के बाद आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली और हरी नगर स्थिति झील वाले पार्क से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान शंकर के रूप में हुई, जो बिहार का रहने वाला है.