दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi crime: एंटी स्क्वाड की टीम ने जुआरियों के एक बड़े गिरोह का किया भंडाफोड़, 29 जुआरी गिरफ्तार

पश्चिमी जिले के एंटी स्क्वाड की टीम ने जुआरियों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर 29 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. वहीं हरियाणा से शराब का दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में तस्करी करनेवाला नजफगढ़ निवासी तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने संगम विहार इलाके से दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 22, 2023, 12:20 PM IST

नई दिल्लीः पश्चिमी जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने जुआ खेलने वाले लोगों के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ कर 29 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 8 लाख रुपये से अधिक कैश बरामद किया गया है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड में तैनात कॉन्स्टेबल पुनीत को एक जानकारी मिली थी कि विकासपुरी के एच ब्लॉक इलाके में स्थित एक मकान में देर रात काफी संख्या में लोग जुआ खेल रहे है. जानकारी के मिलने के बाद एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की एक टीम गठित की गई और देर रात 2 बजे के करीब उस घर पर छापा मारा गया, जहां 29 लोग एक साथ बैठकर जुआ खेल रहे थे.

पुलिस को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने उन सभी को पकड़ लिया. आरोपी मुकेश से 8 लाख रुपये बरामद किए गए थे. काफी संख्या में प्लेइंग कार्ड भी बरामद किए गए. इस संबंध में पुलिस ने विकासपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घर के मालिक का नाम टीनू उर्फ तेजेंद्र सिंह है और वह काफी दिनों से लोगों को बैठाकर जुआ खेलाता था. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार यहां जुआ खेलने वाले सभी लोग एक-एक करके आते थे. इस घर में एंट्री और एग्जिट के 6 गेट हैं. आने वाले सभी लोग अलग-अलग गेटों से अंदर आया करते थे, ताकि किसी को शक न हो.

नजफगढ़ निवासी शराब तस्कर गिरफ्तारः दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर शराब तस्करी के मामले में शामिल एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसके कब्जे से 30 कार्टून जिसमें 1500 क्वार्टर शराब बरामद की है, और अपराध में इस्तेमाल एक कार को जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति की पहचान जय सिंह (32 वर्ष) निवासी बापरोला, नजफगढ़ दिल्ली के रूप में की गई है. आरोपी हरियाणा से शराब का दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में सप्लाई करता था.

संगम विहार से दो शराब तस्कर गिरफ्तारःवहीं संगम विहार से स्पेशल स्टाफ टीम ने दो शराब तस्करों को धर दबोचा है. बता दें कि स्पेशल स्टाफ टीम को जैसे ही सूचना मिली कि दिल्ली में शराब की तस्करी होने वाली है, तभी स्पेशल स्टाफ टीम ने संगम विहार पुलिस से संपर्क किया. इंस्पेक्टर धीरज ने शराब तस्करों को पकड़ने की रणनीति बनाई. इंस्पेक्टर धीरज ने सभी टीम के सदस्यों से यह कहा कि आप लोग इलाके में गश्त लगाते रहिए. पेट्रोलिंग के दौरान जब वे गली नंबर 7, ई-बुक संगम विहार के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक व्यक्ति को प्लास्टिक की थैली ले जाते हुए संदिग्ध हालात में देखा. शक होने पर उसे रोका और बैग की जांच की तो 95 क्वार्टर शराब बरामद हुई.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने तीन झपटमारों को किया गिरफ्तार, गहने मोबाइल सहित अन्य चीजें बरामद

ये भी पढ़ेंः Drug Smuggling news: IGI एयरपोर्ट पर 38.05 करोड़ की हेरोइन के साथ केन्याई महिला गिरफ्तार

ये भी पढे़ंःIGI एयरपोर्ट से लाखों का गोल्ड बरामद, बैग और कपड़ों में छुपाकर विदेशी नागरिक लाया था सोना

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details