नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में अपराधी बैखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं, जो आम लोगों के लिए चिंता का विषय है. वेस्ट जिले में लगातार जघन्य वारदातों में तेजी आई है. हालांकि इस बार मामला चोरी से जुड़ा है और हरि नगर चौकी पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए शातिर स्नैचर गिरोह के 4 खतरनाक बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो बदमाशों पर लगभग 60 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान इन चोरों के पास से 20 मोबाईल फोन भी बरामद किया है.
हरि नगर में स्नैचर गिरोह का भंडाफोड़
वेस्ट जिले के हरी नगर चौकी पुलिस ने स्नैचर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 20 महंगे मोबाइल बरामद किए गए है. वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि हरी नगर चौकी पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश छीने हुए मोबाइल को बेचने स्वर्ग आश्रम के पास आने वाले हैं. जानकारी के मिलने के बाद हरि नगर चौकी इंचार्ज एसआई सचिन के नेतृत्व में तेज तर्रार पुलिस वालों की एक टीम बनाई गई, जिसमें हेड कांस्टेबल विरेंदर हेड, कांस्टेबल विजेंदर, हेड कांस्टेबल सूर्य ज्ञान और कॉन्स्टेबल विनोद को शामिल किया गया. फिर पुलिस ने बताए हुए जगह पर जाल बिछाकर बदमाशों को गिरफ्तार किया. हालांकि इस दौरान जब चोरों को इस बात की भनक लगी तो वो वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिसवालों ने कुछ दूर पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने उनकी जब तलाशी ली तो उनके पास से 20 मोबाइल फोन बरामद हुए, जिसे दिल्ली के अलग-अलग इलाके से छीना गया था.