दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने नकली लुब्रिकेंट बनाने वाली फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार - lubricant factory in west district

Police busts fake factory: वेस्ट जिला पुलिस ने नकली लुब्रिकेंट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है. फैक्ट्री से नकली लुब्रिकेंट को बनाने वाले सामानों की बरामदगी की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2023, 10:36 AM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिला पुलिस की डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने नामी कंपनी के नकली लुब्रिकेंट्स बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही काफी मात्रा में लुब्रिकेंट तैयार करने वाले सामानों की बरामदगी भी की गई है. इन नकली लुब्रिकेंट्स पर कैस्ट्रोल के नामी लुब्रिकेंट कंपनी का स्टीकर लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था. गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में राकेश बेदी, कमलेश कुमार, राजेश सिंह, मुदस्सर खान और गगनदीप सिंह है. मुख्य आरोपी राकेश बेदी सुदर्शन पार्क इलाके का रहने वाला है, जबकि कमलेश उत्तम नगर का रहने वाला है. इसके अलावा राकेश भी उत्तम नगर का ही रहने वाला है, जबकि मुदस्सर वेस्ट पंजाबी बाग का और गगनदीप अशोक विहार का रहने वाला है.

डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार नामी कंपनी कैस्ट्रोल प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से पिछले दिनों डीआईयू यूनिट को एक शिकायत दी गई थी कि इलाके में नकली लुब्रिकेंट्स बनाया जा रहा है. इस जानकारी पर डीआईयू यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर संदीप यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

पुलिस ने कीर्ति नगर इंडस्ट्रियल इलाके में स्थित डीएसआईडीसी कंपलेक्स में छापा मारा. जांच के दौरान पता चला कि राकेश बेदी नाम का व्यक्ति इस काम को अपने अन्य साथियों के साथ अंजाम दे रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस को नकली लुब्रिकेंट बनाने की पूरी फैक्ट्री का पता चला. साथ ही मौके से भारी मात्रा में अलग-अलग सामान भी मिले. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इनके पास से 1 लाख castrol कंपनी के स्टीकर मिले. साथ ही हजारों की संख्या में क्यूआर कोड वाले स्टीकर, 800 कैस्ट्रोल ऑयल के बोतल, 3000 कैस्ट्रोल के खाली बोतल, काफी संख्या में कैस्ट्रोल की बाल्टी जिसमें कैस्ट्रोल ऑयल रखा जाता है, साथ ही इस काम को अंजाम देने के लिए अन्य सामान जिसकी जरूरत होती है भारी मात्रा में बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें- डीआरआई की कार्रवाई, 3300 किलो पोस्ता के बीज और 27 हजार 940 ई सिगरेट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details