नई दिल्ली: वेस्ट जिला पुलिस की डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने नामी कंपनी के नकली लुब्रिकेंट्स बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही काफी मात्रा में लुब्रिकेंट तैयार करने वाले सामानों की बरामदगी भी की गई है. इन नकली लुब्रिकेंट्स पर कैस्ट्रोल के नामी लुब्रिकेंट कंपनी का स्टीकर लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था. गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में राकेश बेदी, कमलेश कुमार, राजेश सिंह, मुदस्सर खान और गगनदीप सिंह है. मुख्य आरोपी राकेश बेदी सुदर्शन पार्क इलाके का रहने वाला है, जबकि कमलेश उत्तम नगर का रहने वाला है. इसके अलावा राकेश भी उत्तम नगर का ही रहने वाला है, जबकि मुदस्सर वेस्ट पंजाबी बाग का और गगनदीप अशोक विहार का रहने वाला है.
डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार नामी कंपनी कैस्ट्रोल प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से पिछले दिनों डीआईयू यूनिट को एक शिकायत दी गई थी कि इलाके में नकली लुब्रिकेंट्स बनाया जा रहा है. इस जानकारी पर डीआईयू यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर संदीप यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.