नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली और द्वारका बॉर्डर पर स्थित विकासपुरी इलाके में पुलिस घूम-घूम कर धारा-144 लगने की घोषणा करती नजर आ रही है. दिल्ली में लॉकडाउन और धारा-144 का आज दूसरा दिन है. जिसमें दिल्ली पुलिस अलग-अलग इलाकों में जाकर ये घोषणा कर रही है कि एक जगह पर 4 या उससे अधिक लोग इक्क्ठा ना हों. यदि लोग ऐसा करते पाए गए, तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वेस्ट दिल्ली में धारा-144 पर सख्त हुई दिल्ली पुलिस, सख्त कार्रवाई की दी हिदायत - Delhi Fights Corona
दिल्ली में लॉकडाउन और धारा-144 का आज दूसरा दिन है. जिसमें दिल्ली पुलिस अलग-अलग इलाकों में जाकर ये घोषणा कर रही है कि एक जगह पर 4 या उससे अधिक लोग इक्क्ठा ना हों. साथ ही लोगों को ये भी जानकारी दी गई कि कोई भी जरूरी सामान जैसे, दवाइयां या खाना आदि लेना हो तभी घरों से बाहर आए.
![वेस्ट दिल्ली में धारा-144 पर सख्त हुई दिल्ली पुलिस, सख्त कार्रवाई की दी हिदायत Section 144 in West Delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6524531-thumbnail-3x2-delhipolice.jpg)
लोगों से धारा-144 के उल्लंघन ना करने की अपील
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि ये घोषणा एसएचओ विकासपुरी महेंद्र दहिया की टीम कर रही है. जिससे की सभी लोगों को 144 धारा लागू होने की जानकारी मिले और कोई भी इसका उल्लंघन ना कर सके.
बिना जरूरी काम घरों से बाहर निकलने पर रोक
पुलिस माइक लेकर बीच सड़क पर धारा-144 लगने की घोषणा करती नजर आ रही है. लोगों से पुलिस ये अनुरोध कर रही है, कि वो अपने घरों से बाहर ना निकले. साथ ही लोगों को ये भी जानकारी दी गई कि कोई भी जरूरी सामान जैसे, दवाइयां या खाना आदि लेना हो तभी घरों से बाहर आए. बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर ना निकलें.
बैरिकेड लगाकर पुलिस कर रही चेकिंग
इसके साथ ही पुलिस बैरिकेड्स लगाकर गाड़ियों की चेकिंग करती भी नजर आयी. जो वाहन बिना किसी काम के सड़क पर घूम रहे हैं. उन्हें ऐसा करने से रोका जा रहा है. पुलिस ने बताया कि इस समय पर मात्र सरकारी ट्रांसपोर्ट को ही चलने के लिए मंजूरी दी गई है. इसलिए ऑटो, रिक्शा और टैक्सी आदि लेकर चालक सड़कों पर ना निकलें और वायरस के संक्रमण को फैलने रोकें. ऐसा करने से वो अपने साथ-साथ आसपास के लोगों की भी जान बचा सकते हैं.