नई दिल्ली: पश्चिमी जिले के ख्याला थाना के तहत आने वाले रघुवीर नगर चौकी पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 12 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान कपिल उर्फ अखिल के रूप में गई है. वह किरारी के अमन बिहार का रहने वाला है. 5 फरवरी को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह शादी के फंक्शन में शरीक होने रघुवीर नगर आई थी और उसी रात चोर उसके घर का दरवाजा तोड़ कर घर में घुसा और 20,000 रुपये कैश और 12 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हो गया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.
इसके बाद रघुवीर नगर चौकी इंचार्ज एसआई संदीप दलाल हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप और हेड कॉन्स्टेबल संदेश की निगरानी में टीम बनाई गई और आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया. साथ ही पुलिस ने वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में 25 साल का एक लड़का ज्वेलरी और कैश चुराकर भागते हुए दिखा. पुलिस ने आरोपी के भागे हुए रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया, जिससे पुलिस को इस बात का पता चला कि आरोपी एक ऑटो में बैठ कर निकला था और उसे मंगोलपुरी स्टैंड पर छोड़ दिया.