दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार, 30 आपराधिक मामले हैं दर्ज - दिल्ली अफराध समाचार

रघुवीर नगर चौकी पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया, जो शादी वाले घरों को अपना निशाना बनाते थे. आरोपी के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट और बरगलरी के 30 मामले दर्ज है.

delhi news
शादी वाले घरों में चोरी

By

Published : Feb 18, 2023, 4:18 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी जिले के ख्याला थाना के तहत आने वाले रघुवीर नगर चौकी पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 12 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान कपिल उर्फ अखिल के रूप में गई है. वह किरारी के अमन बिहार का रहने वाला है. 5 फरवरी को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह शादी के फंक्शन में शरीक होने रघुवीर नगर आई थी और उसी रात चोर उसके घर का दरवाजा तोड़ कर घर में घुसा और 20,000 रुपये कैश और 12 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हो गया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.

इसके बाद रघुवीर नगर चौकी इंचार्ज एसआई संदीप दलाल हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप और हेड कॉन्स्टेबल संदेश की निगरानी में टीम बनाई गई और आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया. साथ ही पुलिस ने वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में 25 साल का एक लड़का ज्वेलरी और कैश चुराकर भागते हुए दिखा. पुलिस ने आरोपी के भागे हुए रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया, जिससे पुलिस को इस बात का पता चला कि आरोपी एक ऑटो में बैठ कर निकला था और उसे मंगोलपुरी स्टैंड पर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें :पति ने की धारदार हथियार से पत्नी की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस ने लोकल इनफॉर्मर की मदद से आरोपी की पहचान कपिल उर्फ अखिल के रूप में की, जो किरारी के अमन बिहार का रहने वाला है. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कपिल अमन विहार थाने का बेड करैक्टर है. जिस पर पहले से एक-दो नहीं बल्कि चोरी, आर्म्स एक्ट और बरगलरी के 30 मामले दर्ज है. पहली बार वह 2014 में घर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था.इसके बाद से वह लगातार वारदात को अंजाम दे रहा था. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें :Nikki Yadav Murder Case: साहिल के पिता समेत 5 लोग गिरफ्तार, साजिश में शामिल था परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details