दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कीर्ति नगर पुलिस ने अपराधी पकड़ा, लूट का मोबाइल भी बरामद - दिल्ली कीर्ति नगर शातिर अपराधी गिरफ्तार

कीर्ति नगर थाने की पुलिस नेे मोबाइल फोन लूटने के मामले में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसकी तलाशी लेने पर लूट का मोबाइल भी बरामद किया है.

Delhi police arrested Vicious criminal  in Kirti Nagar
पुलिस ने अपराधी पकड़ा

By

Published : May 17, 2021, 3:45 PM IST

नई दिल्ली:कीर्ति नगर पुलिस ने 1 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. एक खुफिया जानकारी के आधार पर इस अपराधी की गिरफ्तारी की गई. इसके पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद किया है.

कीर्ति नगर पुलिस ने अपराधी पकड़ा

रोजगार छिना तो करने लगा रॉबरी

कोरोना संकट में कितने बेरोजगार हुए और फिर कुछ लोग बेरोजगार होने के बाद अपराध के रास्ते पर चल पड़े, कीर्ति नगर पुलिसने ऐसे ही युवक को गिरफ्तार किया जिसकी नौकरी लॉकडाउन के कारण छिन गयी तो वो रॉबरी करने लगा.

दरअसल कीर्ति नगर थाने के हेड कांस्टेबल हरेंद्र और कॉन्स्टेबल अशोक जवाहर कैंप के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कुछ शोर सुना. इस दौरान कुछ लोग भागते नजर आए. तभी हेड कांस्टेबल हरेंद्र और कांस्टेबल अशोक ने भागते हुए युवक को धर दबोचा.

लूट का मोबाइल भी बरामद

थोड़ी देर बाद पीछे से एक औरत आई और उसने पुलिस वाले को बताया कि इस भागते हुए युवक ने जबरन उससे उसका फोन लूट लिया. जब पुलिस वालों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से वह मोबाइल भी बरामद हो गया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में खाली हैं 500 से ज्यादा आईसीयू/वेंटिलेटर बेड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पूछताछ में इस अपराधी ने अपना नाम संचित बताया़. संचित ने बताया कि वह कीर्ति नगर के ही फर्नीचर ब्लॉक में काम करता था. लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से उसका काम बंद हो गया और फिर गरीबी के कारण उसने उन लड़कियों को टारगेट कर मोबाइल लूटना शुरू कर दिया, जो सुनसान या अंधेरे वाले इलाके से गुजरती थीं. बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

रोबरी के दो मामले दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार संचित कीर्ति नगर इलाके का ही रहने वाला है और उस पर रोबरी के दो मामले दर्ज हैं. साथ ही उसके पास से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस अब उसके बातों की सच्चाई का पता लगा रही है.

ये भी पढ़ें :जानें आखिर किस हाथ में वैक्सीन लगाना कितना सही ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details