नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी थाना इलाके में चोरों को दिनदहाड़े एक घर में चोरी करना भारी पड़ गया. चोरी करते चोर न सिर्फ पकड़े गए, बल्कि लोगों ने उनकी धुनाई भी कर दी. दरअसल, चोर एक बंद घर का मुख्य दरवाजा पर लगे ताले को तोड़कर घर के अंदर घुसे और घर का सामान समेट रहे थे. तभी घर की मालकिन वहां पहुंच गई. उसको चोरों के घर में चोर घुसे होने की जानकारी मिल गई. इसके बाद वह अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों को लेकर घर पहुंच गई और दोनों चोरों को रंगेहाथ पकड़ लिया.
दोनों चोरों के साथ मारपीट भी की गई. बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद दोनों चोर को गिरफ्तार कर लिया. घटना रविवार दोपहर की है. जब घर की मालकिन कमलेश जो अकेले रहती है. उनकी बेटी और उनका परिवार निचले फ्लोर पर रहता है. वह दिन भर बेटी के पास ही रहती है. घटना वाले दिन वह कही गई थी.
शाम 4: 00 बजे के करीब उसे किसी ने बताया कि घर का दरवाजा खुला है. घर में चोरी हो गई है. इसके बाद वह आसपास के लोगों को लेकर घर पहुंची. चोर घर के अंदर ही था और भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने चोर को पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है.