दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पिटाई का बदला लेने के लिए युवक की हत्या, दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा - DELHI murder case

youth stabbed in delhi: जिस युवक की डेढ़ महीने बाद होनी थी शादी उसकी मामूली झगड़े के बाद हत्या कर दी गई. दिल्ली के सागरपुर ईस्ट में हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. परिवार के अनुसार अभी भी 11 आरोपी इस मामले में फरार हैं.

पिटाई का बदला लेने के लिए युवक की हत्या
पिटाई का बदला लेने के लिए युवक की हत्या

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 28, 2023, 3:42 PM IST

नई दिल्ली:सागरपुर ईस्ट इलाके में 25 दिसंबर की रात हुई युवक की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महज आपसी झगड़े में युवक की हत्या की गई. मृतक की फरवरी में शादी होने वाली थी. इस वारदात से खुशियों का माहौल गम में तब्दील हो गया. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के नाम अरमान खान और प्रवेश कुमार है. दोनों वेस्ट सागरपुर के रहने वाले हैं.

डीसीपी के मुताबिक, कुछ समय पहले मृतक और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. तब मृतक सौरव उपाध्याय ने अपने दोस्तों के साथ हत्या के आरोपियों की पिटाई की थी. अब तक की पूछताछ में पता चला कि उसी का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक के भाई द्वारा दिए गए बयान और पुलिस पूछताछ के अनुसार वारदात वाली रात आरोपी मृतक अपने घर पर था. वहां मुख्य आरोपी प्रवेश उर्फ बिट्टू और उसके साथियों ने मृतक सौरव पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया था.

पुलिस का कहना है कि इस हत्या में कई और लोग भी शामिल हैं. बता दें कि, इस मामले में मृतक की मां और बहन ने 13 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मृतक की बहन ने बताया था कि उसके भाई के शरीर पर चाकू के कई बार वार किए गए थे. इसमें सभी 13 लोग शामिल थे. अब पुलिस दबिश देकर बाकी आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. साथ ही परिजनों ने पैसे के लेनदेन की भी बात कही थी. पुलिस उस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details