दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हरि नगर से दो शातिर स्नैचर गिरफ्तार - हरि नगर से दो शातिर स्नैचर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने हरि नगर से दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की उम्र महज 21 साल है. पुलिस ने वारदात के फौरन बाद पीछा करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Delhi Police arrested snatcher
Delhi Police arrested snatcher

By

Published : Sep 2, 2022, 2:07 PM IST

नई दिल्ली:वेस्ट जिला के हरि नगर थाना पुलिस ने दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इनकी उम्र महज 21 साल है. पुलिस ने वारदात के तुरंत बाद उनका पीछा करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है.

इस मामले में वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को हरि नगर थाने की टीम जिसमें एएसआई कैलाश हेड कॉन्स्टेबल प्रेम और हेड कॉन्स्टेबल सुरेश शामिल थे. जेल रोड पर पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे तभी रात के लगभग साढ़े 11 बजे हरप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति ने उनसे शिकायत की मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया है. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने स्नैचर का पीछा किया और उनमें से एक स्नैचर को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.

हरि नगर में शातिर स्नैचर अरेस्ट

पकड़े गए इस स्नैचर की पहचान विशाल राणा के तौर पर हुई है जो तिलक नगर इलाके का रहने वाला है. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो छीना हुआ फोन उसके पास से बरामद हो गया. इसके बाद पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपी से उसके दूसरे साथी के बारे में पूछताछ की तो पता चला उसके साथी का नाम खलील है और वो भी तिलक नगर का ही रहने वाला है. पुलिस टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया और इन दोनों पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर इन्हें तिहार जेल भेज दिया.

पिछले कुछ दिनों में वेस्ट जिला पुलिस इलाके में सक्रिय स्नैचरों के खिलाफ काफी सख्त एक्शन ले रही है और इसी का नतीजा है कि पिछले कुछ दिनों में कई स्नैचर पकड़े गए हैं जिसे पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details