नई दिल्ली: हरि नगर पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 4 मोबाइल और चोरी की स्कूटी भी बरामद किए हैं. इस शातिर अपराधी पर पहले से 25 गंभीर मामले दर्ज हैं.
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में शातिर स्नैचर, चोरी का सामान बरामद - हरि नगर दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने स्नैचिंग और चोरी करने वाले आरोपी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. तलाशी में उसके पास से चोरी की स्कूटी सहित अन्य महंगी चीजें मिली.
हरि नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल विजेंदर कांस्टेबल विनोद और हरि नगर चौकी के चौकी इंचार्ज पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान स्वर्ग आश्रम की तरफ से आ रहे संदिग्ध स्कूटी सवार दिखा. पुलिस ने उस स्कूटी सवार को रुकने का इशारा दिया, लेकिन वह पुलिस को देख वहां से भागने की कोशिश करने लगा. तभी मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने उसे पकड़ लिया. छानबीन में पता चला कि स्कूटी तिलक नगर थाना इलाके से चोरी की गई थी. साथ ही युवक की तलाशी में उसके कब्जे से चार फोन बरामद हुए. पूछताछ में उसने बताया यह फोन उसने अलग-अलग इलाके से छीने और चोरी किए थे. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम हाफिज उर्फ गब्बर है जो लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस पर चोरी, स्नैचिंग के अलावा अन्य 25 संगीन मामलें दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ कर इसके साथी का पता लगाने का प्रयास कर रही है.