नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस टीम ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का झांसा देकर, मेडिकल स्टूडेंट और उनके पेरेंट्स से लाखों की ठगी करने वाले एक इंटरस्टेट गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने गैंग के किंगपिन को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने इसके पास से 5 लाख कैश और मोबाइल फोन के साथ अन्य सामान भी बरामद किया है.
दोस्त के साथ मिलकर करता था ठगी
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम राम विनय भूषण है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर ठगी करता था. डीसीपी ने बताया कि मुबारकपुर के रहने वाले अनवर हुसैन ने पुलिस में, इस बारे में शिकायत दर्ज कराई की, राम विनय भूषण ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30 लाख की ठगी की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी राजौरी गार्डन राम सिंह और राजौरी गार्डन एसएचओ अनिल कुमार की पुलिस टीम ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी.
ठगी के लिए चलाते थे फर्जी कॉल सेंटर
पुलिस ने पीड़ित द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर्स कि जांच की, और सभी नंबर्स पर कॉल किया तो सभी मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे थे. पुलिस ने दिल्ली से लेकर लखनऊ तक कई जगह छापेमारी की और आखिरकार पुलिस की लगातार कोशिशों के चलते गैंग के किंगपिन को ट्रेस करने में पुलिस को कामयाबी मिली. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का झांसा देकर लोगों से ठगी करने के लिए इन्होंने फेक कॉल सेंटर खोला था, जिसमें इसके साथ इसके साथी अजय जयसवाल और चंदन भी शामिल थे.
एक एडमिशन के लेते थे 30 से 40 लाख रुपये
पुलिस ने इसके खिलाफ राजौरी गार्डन थाने में मामला दर्ज कर बांकी दोनों साथियों की तलाश शुरू कर दी है जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. पुलिस को पता चला कि जो स्टूडेंट एग्जाम में अपियर होते उनका डाटा निकालकर फिर अपने कॉल सेंटर में बैठी लड़कियों से कॉल करवाते. जो इनके झांसे में आ जाता उनसे 30 से 40 लाख रुपये ले लेते.
इतना ही नहीं अपने आप सही साबित करने के लिए कई बार मेडिकल कालेज के कॉल सेंटर में भी जाते और वहां हॉल में अपने आदमी को खड़ा करके मेडिकल कॉलेज का स्टाफ बताते. पुलिस को पता चला की एक साल में लगभग एक दर्जन बच्चों से ज्यादा को टारगेट कर चुके हैं. यह चीटिंग दिल्ली ही नही यूपी में भी कर चुके हैं. इन्होंने हाल ही मे नेताजी सुभाष पैलेस में कॉल सेंटर खोला था. जहां 08 लड़कियां कॉल करती थीं. उन लड़कियों से भी पूछताछ की जा रही है.