दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: महिलाओं से झपटमारी करने वाला नोडी गैंग का बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने नोडी गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह ऑफिस से घर आने-जाने वाली महिलाओं को टारगेट करके उनसे झपटमारी करता था. इस बदमाश की गिरफ्तारी से वेस्ट जिले के 6 मामले सुलझाए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 24, 2023, 3:48 PM IST

नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने नोडी गैंग के शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. यह लड़कियों और महिलाओं से छीना झपटी किया करता था. बदमाश के पास से पुलिस ने छीना हुआ चार मोबाइल फोन बरामद किया है. इसके अलावा दो महंगी बाइक भी बरामद की गई है

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार इस बदमाश की गिरफ्तारी से वेस्ट जिले के 6 मामले सुलझाए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शुभम उर्फ शिवम उर्फ टेंपो है. स्पेशल स्टाफ को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि शातिर झपटमार शुभम रघुवीर नगर इलाके में आने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार छीना हुआ मोबाइल बेचने के लिए उसके आने की जानकारी मिली थी.

इस सूचना के बाद स्पेशल स्टाफ ने बदमाश को दबोच लिया. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह के बदमाश खास तौर पर मेट्रो स्टेशन के आसपास के इलाके में झपटमारी की वारदात को अंजाम देते थे. यह खासतौर पर ऑफिस से घर आने जाने वाली महिलाओं को टारगेट करते थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहाड़गंज इलाके का ये गिरोह दिल्ली के अधिकतर इलाकों मे सक्रिय है और इस गैंग का सरगना अभी तिहाड़ जेल में बंद है.

स्पेशल स्टाफ ने ठक-ठक गैंग के 2 गुर्गो को पकड़ा

दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक नाबालिग समेत ठक-ठक गैंग के 2 गुर्गो को पकड़ा है. बालिग आरोपित की पहचान दक्षिणपुरी निवासी साहिल के रूप में की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ चोरी के 15 लाख रुपए की नगदी और दो मोबाइल फोन बरामद किए है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने इन्हें गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए जाल बिछाकर पकड़ा है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने इनकी गिरफ्तारी के साथ उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर में दर्ज एक लूट का एक मामला भी सुलझा लिया है.

इसे भी पढ़ें:मदनगीर में ठक ठक गैंग के दो बदमाश और मैदान गढ़ी में दाे स्नैचर धराए

पश्चिमी दिल्ली में शातिर चोर गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में चोरी सेंधमारी और वाहन चोरी के कई मामलों को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ा है. इसके पास से चोरी के दो मोबाइल, एलईडी टीवी और स्कूटी बरामद किया गया है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से 4 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में ठक ठक गैंग का दो बदमाश गिरफ्तार, 11 मोबाइल व एक स्कूटी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details