दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पिस्टल की नोक पर करते थे लूटपाट, 2 बदमाश गिरफ्तार - वाहन चोरों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली की नांगलोई थाना पुलिस टीम ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं जो पिस्टल की नोक पर वाहन चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों से पुलिस ने कंट्रीमेड पिस्टल, स्कूटी और बाइक बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ हैं.

delhi police arrested crooks involved in vehicles theft case
पिस्टल की नोक पर लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2020, 5:06 PM IST

नई दिल्ली:आउटर डिस्ट्रिक्ट के नांगलोई थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पिस्टल की नोक पर लोगों से लूटपाट और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

पिस्टल की नोक पर लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार

आउटर डीसीपी डॉ. अकोन के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी का नाम प्रवीण उर्फ बबलू और नरेंद्र उर्फ चिंटू है, जो नांगलोई के प्रेम विहार के निवासी हैं. डीसीपी ने बताया कि सूरजमल मेट्रो स्टेशन के पास एसएसओ वीएन झा की देखरेख में हेड कांस्टेबल वीरेंदर, कॉन्स्टेबल विश्वास और संदीप पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने पीरागढ़ी की तरफ से दो स्कूटी सवारों को आते हुए देखा. पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया, जिसपर दोनों ने वहां से फरार होने की कोशिश की.

बरामद हुई कंट्रीमेड पिस्टल और चोरी की स्कूटी
पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और उनकी जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक कंट्रीमेड पिस्टल बरामद की और जिप नेट के जरिए पता लगाया की ये स्कूटी पश्चिम विहार इलाके से चुराई गई है. पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपियों से चोरी की एक बाइक भी बरामद की. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details