दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने कीर्ति नगर में एक सेंधमार को किया गिरफ्तार - चेकिंग के दौरान एक स्कूटी के साथ पकड़ा गया सेंधमार

दिल्ली के कीर्ति नगर थाना पुलिस ने एक शातिर सेंधमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसे चेकिंग के दौरान एक स्कूटी के साथ पकड़ा है. पुलिस ने जब उसकी स्कूटी की चेकिंग की तो वो भी चोरी की निकली. (Delhi police arrested burglar in Kirti Naga)

d
d

By

Published : Dec 17, 2022, 4:49 PM IST

नई दिल्ली:वेस्ट जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रह है. इस अभियान के तहत कीर्ति नगर थाना पुलिस ने एक शातिर सेंधमार को गिरफ्तार (Delhi police arrested burglar in Kirti Naga) किया है. इसके पास से चोरी की एक स्कूटी के साथ-साथ बटन वाला चाकू भी बरामद किया गया है.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार कीर्ति नगर थाने में तैनात एएसआई नरेंद्र, एसआई हरेंद्र और कॉन्स्टेबल रवि जवाहर कैंप इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान एक स्कूटी सवार संदिग्ध दिखा और जब पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह रोकने की बजाय वहां से भागने लगा. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने उसे धर दबोचा. आरोपी की पहचान रमेश उर्फ पव्वा के रूप में हुई है, जो कीर्ति नगर के जवाहर कैंप का रहने वाला है. जब पुलिस वालों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ.

जब स्कूटी की छानबीन की गई तो उसके पास स्कूटी के कोई कागजात नहीं मिले और जांच के दौरान स्कूटी तिलक नगर इलाके से चोरी की निकली. इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस आरोपी पर पहले से दो मामले दर्ज हैं, फिलहाल आरोपी रमेश को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में खुद को हाईकोर्ट का जज बताकर पुलिस अधिकारी से 5 लाख रुपये की मांग करने वाला गिरफ्तार

पिछले दिनों स्नैचिंग की वारदातों में आई तेजी के बाद जिला पुलिस ने सभी थाने में पुलिस की मुस्तैदी को बढ़ाते हुए दिन के साथ-साथ नाइट पेट्रोलिंग को भी भरने का निर्देश दिया था. सभी थाना इलाके में नाइट पेट्रोलिंग के साथ-साथ गश्त भी बढ़ा दी गई. इसी के तहत मादीपुर, हरी नगर, पंजाबी बाग और तिलक विहार इलाके में कई अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए. मिली जानकारी के अनुसार यह सख्ती नए साल तक जारी रहेगी और उम्मीद जताई गई है कि अधिक से अधिक संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details