दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में हुई युवती की मौत के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा - सड़क हादसे में युवती की दर्दनाक मौत

रविवार को उत्तरी जिले के चंदगीराम अखाड़े के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई थी. घटना के बाद से आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार चल रहा था. जिसे सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 11, 2023, 2:57 PM IST

दिल्ली: उत्तरी जिले के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने रविवार को सड़क हादसे में हुई युवती की मौत मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया था और अपने किसी रिश्तेदार के यहां छिपकर दिल्ली से भागने की फिराक में था. इसी दौरान सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को लोकेशन ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया.

तेज रफ्तार ट्रक ने ली जान:उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बीते रविवार को चंदगीराम अखाड़े की रेड लाइट पर खड़ी मारुति कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इसमें 4 लोग सवार थे, घटना स्थल पर ही 22 वर्षीय अमनदीप कौर की मौत हो गई. जो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट थी. बाकी 3 लोग घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से ही आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार था. वह दिल्ली से औरैया भागने की तैयारी कर रहा था, लेकिन पुलिस ने समय रहते दबोच लिया. इसने पूछताछ में बताया कि ट्रक तेज रफ्तार में था. ब्रेक नहीं लगने के कारण हादसा हुआ.

गुरुद्वारे से दर्शन कर लौट रहे थे सभी:बताया जा रहा है कि तिमारपुर इलाके के नेहरू विहार में रहने वाली अमनदीप कौर अपनी मां और दो भइयों के साथ चांदनी चौक स्थित शीशगंज गुरुद्वारे दर्शन करने गई थी. गुरुद्वारे से वापस नेहरू विहार आते समय चंदगीराम अखाड़े की रेड लाइट पर हादसा हुआ. हादसे में अमनदीप कौर की मौत हो गई, जबकि उसके मामा का बेटा मनजीत उर्फ बंटी हादसे में बुरी तरह घायल है. अब अमनदीप कौर के परिवार में उसके पिता हरचरण सिंह, मां पुष्पा और भाई गुरप्रीत सिंह है.

यह भी पढ़ें- शाहबाद डेरी इलाके में मकान खाली करते समय दूसरी मंजिल से गिरकर शख्स की मौत, पत्नी ने मकान मालिक पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप

यह भी पढ़ें- Greater Noida Crime: स्कार्पियो सवार का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास, गाड़ी टक्कर के बाद बदमाश फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details