नई दिल्ली:सुभाष नगर चौकी की पुलिस टीम 12 जनवरी को इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थी. टीम में हेड कॉन्स्टेबल अमर सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल, कॉन्स्टेबल राजकुमार शामिल थे. तभी उन्हें डिस्ट्रिक्ट पार्क की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखा. इस व्यक्ति की गतिविधि पुलिस टीम को संदिग्ध लगी. इसके बाद उसे रोककर पूछताछ की गई और फिर तलाशी ली गयी. तलाशी में उसके पास से एक बटन वाला चाकू और चोरी के दो मोबाइल फोन भी मिले.
चोरी के दो मोबाइल के साथ सुभाष नगर में बदमाश गिरफ्तार - दिल्ली सुभाष नगर ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया
राजौरी गार्डन थाने के तहत सुभाष नगर चौकी पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया. बदमाश हरि नगर का बैड कैरेक्टर भी है. पुलिस को इसके पास से बटनवाला चाकू भी मिला है.
शातिर बदमाश गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:-नोएडा: मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, स्कूटी, तमंचा, कारतूस बरामद
पुलिस के अनुसार, इस शातिर बदमाश का नाम अफसर अली उर्फ बबलू है. यब तिहाड़ गांव का रहने वाला है और साथ ही हरि नगर का बैड कैरेक्टर भी है. शातिर बदमाश की गिरफ्तारी से 2 आपराधिक मामले सुलझे हैं आरोपी पर पहले से 5 मामले डकैती और स्नैचिंग के दर्ज हैं.
Last Updated : Jan 17, 2021, 7:31 PM IST