दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Mayur chauhan murder: नागर गिरोह के शार्प शूटर को पुलिस ने दबोचा, दिल्ली के थानों में कई मामले दर्ज

दिल्ली पुलिस ने 2 कुख्यात आरोपियों को पकड़ा है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

नागर गिरोह के शार्प शूटर को पुलिस ने पकड़ा
नागर गिरोह के शार्प शूटर को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Apr 22, 2023, 8:57 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेन्नू गैंग के सदस्य मयूर चौहान की हत्या मामले में फरार नागर गिरोह के शार्प शूटर को पकड़ा है. आरोपित की पहचान आशीष शर्मा (25) के रूप में की गई है, जो मंगल बाजार, दिल्ली का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर दिल्ली के लक्ष्मी नगर और शकरपुर थाने में हत्या और डकैती जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी को अदालत द्वारा भगोड़ा भी घोषित किया गया था. वर्तमान में वह पंजाबी बाग इलाके में गार्ड की नौकरी कर रहा था और अपनी गिरफ्तारी से भी बच रहा था.

क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्षेत्र में अंतर राज्य प्रकोष्ठ अपराध शाखा टीम को आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और वांछित अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया है. आपसी रंजिश के चलते लक्ष्मी नगर के गुरुद्वारे वाली गली में मयूर चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

AATS स्टाफ ने कुख्यात स्नैचर को दबोचा: दक्षिणी दिल्ली जिला के AATS स्टाफ की टीम ने मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर स्नैचर को पकड़ा है. आरोपित व्यक्ति की पहचान रोहित (25) के रूप में हुई है, जो मुबारकपुर का रहने वाला है. आरोपी के ऊपर पहले से ही 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: हाथ में बीयर की बोतल लेकर सिपाही ने की मारपीट, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड

दक्षिणी जिला पुलिस ने बताया कि 23 जनवरी को एक शिकायतकर्ता ने लोधी कॉलोनी थाने में सूचना दी थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह रात 10:45 बजे अपने कार्यालय जा रहा था. जब वह लोधी रोड के पास पहुंचा तो अचानक दो लड़कों ने मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए. इस संबंध में कोटला मुबारकपुर थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान टीम ने मौका-ए-वारदात और उसके आसपास लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज को एकत्र किए और उनका विश्लेषण किया गया. अंत: आरोपी पिलंजी गांव से पकड़ लिया गया. पुलिस अभी उसके साथी की तालाश कर रही है.

ये भी पढ़ें:BJP leader Murder Case: सुरेंद्र मटियाला की हत्या मामले में दो नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details