दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पहले भंडारे में खाते थे खाना फिर करते थे सेंधमारी, चढ़े पुलिस के हत्थे - Ajmer

पुलिस की माने तो दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी, हरी नगर, विकासपुरी, रजौरी गार्डन जैसे थाने इलाकों के कई मामलों का खुलासा हुआ है.

पहले भंडारा में खाते थे खाना फिर करते थे सेंधमारी, चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : Apr 29, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान के अजमेर से दिल्ली में आकर बंद घरों में सेंधमारी करने वाले गिरोह के दो बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी रात को वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.

लोगों ने पुलिस को किया कॉल
डीसीपी वेस्ट मोनिका भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में महेंद्र उर्फ धर्मराज और प्रेमा उर्फ बाबू लाल शामिल है. ये दोनों अजमेर के रहने वाले हैं. आरोपियों को एसएचओ विजेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर विकास, वेदपाल और कॉन्स्टेबल महेश की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जब ये दोनों एक घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे रहे थे.

पहले भंडारा में खाते थे खाना फिर करते थे सेंधमारी, चढ़े पुलिस के हत्थे


बता दें कि जब वारदात की भनक लोगों को लगी तो उस घर की कुंडी को बाहर से बंद कर दिया और पुलिस को कॉल कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

कई मामलों का हुआ खुलासा
पुलिस की माने तो दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी, हरी नगर, विकासपुरी, रजौरी गार्डन जैसे थाने इलाकों के कई मामलों का खुलासा हुआ है.

पूछताछ में पता चला कि आरोपी अजमेर से दिल्ली आते और कहीं भी रुक जाते. जहां भंडारा-लंगर चल रहा होता वहां खाते और आसपास के घरों पर नजर रखते थे. जिस घर पर ताला लगा मिलता था, उसकी रेकी करके फिर रात में उस घर में चोरी करके अजमेर फरार हो जाते थे.

Last Updated : Apr 29, 2019, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details